Team India : टीम इंडिया की आगामी शृंखला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की खेली जानी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में अनुपलब्ध होंगे, ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है की वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम को ज्वाइन कर सकते है। इस बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है की दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक और खिलाड़ी टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
Team India के स्क्वाड में शामिल होगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले टीम के साथ जुड़ सकते है। इसके साथ ही यह कहा जा रहा है की रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करने वाले भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पंत-केएल नहीं, IPL 2025 मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, रोहित को देता है टक्कर
टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए शानदार वापसी की है। धाकड़ खिलाड़ी मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में पहली पारी में 19 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट लेने में सफलता पाई।
अब धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह कहा जा रहा है की भारतीय टीम के चयन समिति उनके इस प्रदर्शन और फिटनेस को देखने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकती है। कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले स्टार क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते है।
लंबे समय से चल रहे है बाहर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे है। दिग्गज खिलाड़ी को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी की वह भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट शृंखला में वापसी कर सकते है लेकिन धाकड़ खिलाड़ी चोट की वजह से वापसी नहीं कर सके। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया है।