Team India : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 टेस्ट मैचों की शृंखला का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि इस सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले फैंस के मध्य भारतीय टीम के एक युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ी तेजी से बातें हो रही है। दरअसल इस खिलाड़ी को साल 2021 में भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलने का मौका मिला था लेकिन उसके बाद से अब तक इस क्रिकेटर की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी के पिता टेम्प चालक का काम करते है।
Team India में नहीं मिली टेम्पो चालक के बेटे को जगह
जुलाई 2023 में भारतीय टीम (Team India) ने टी20 और वनडे शृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, इस दौरान युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को भारतीय दल में जगह मिली थी। चेतन सकारिया ने 2 टी20 और एक वनडे मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी किया था। इस सीरीज में शिखर धवन इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान थे, उनके कप्तानी में खेलते हुए चेतन ने जहां वनडे फॉर्मेट में 2 विकेट लिए, वहीं 2 टी20 मैचों के दौरान उन्हे केवल एक ही विकेट मिला था।
इस सीरीज के बाद से चेतन को एक भी मैच में मौका नहीं मिला, भारतीय खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया में वापसी को लेकर लेगातार मेहनत कर रहे है। आपको जानकारी के लिए बात दें चेतन के लिए भारतीय टीम के लिए खेलना आसान नहीं रहा था, उनके पिता एक टेम्पो चालक थे हालांकि उनके टीम इंडिया में चयनित होने के पहले ही वह अपने पिता को खो चुके थे।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट जगत में मचा हंगामा, IND-BAN सीरीज से पहले इस देश में लगा क्रिकेट पर बैन, ICC ने लिया एक्शन
आईपीएल में किया है कमाल का प्रदर्शन
भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के प्रदर्शन को देखें तो इनका आईपीएल में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इन्होंने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था, इस दौरान इन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 14 विकेट लिए, उसके बाद इन्होंने 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएं।
इस दौरान 2022 में 2 पारियों में 3 विकेट हासिल किए, जबकि 2023 में 3 पारियों में 3 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें : इस खूंखार ऑलराउंडर के लिए टीम इंडिया के सभी दरवाजे हुए बंद, अजीत अगरकर की ली गई इस अग्निपरीक्षा में हुआ फेल