Team India : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए जल्द ही भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। इसी बीच फैंस का ऐसा अनुमान है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के स्क्वाड में टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है। भारतीय टीम (Team India) का यह खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है,जिसके कारण अब इन्हे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली शृंखला से बाहर किया जा सकता है।
Team India से हो सकती है इस खिलाड़ी की छुट्टी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की बड़ी शृंखला के स्क्वाड का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। फैंस के बीच चर्चा चल रही है की टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर को उनके खराब प्रदर्शन के कारण इस शृंखला से बाहर किया जा सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह खिलाड़ी भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) है।
जिन्होंने हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की शृंखला में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बहुत खराब प्रदर्शन किया था,इसके अतिरिक्त पहले भी इनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है। जिसके बाद उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। ऐसा माना जाता है की भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) की कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदह के साथ अच्छी दोस्ती है।
यह भी पढ़ें :क्रिकेट जगत में फिर घटी बड़ी दुर्घटना, गेंद लगने से मैदान पर ही हो गई मौत, शोक में डूबे दुनियाभर के लोग
ऐसा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय अपने लय में नहीं दिखाई दे रहे है। इसी कारण फैंस का मानना है की वह आगामी शृंखला से बाहर रह सकते है। अगर हम शार्दूल ठाकुर के इंटरनेशनल क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े शानदार रहे है। शार्दूल ठाकुर ने 11 टेस्ट मैचों में 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट हासिल किए है,इसके अतिरिक्त 18 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4 अर्धशतकों की मदद से 331 रन बनाए है।
वनडे में इन्होंने 47 मैचों की 46 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 65 विकेट झटके है,जबकि 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए है। इसके अतिरिक्त टी20 क्रिकेट में इन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में गेंदबाजी के दौरान में 33 विकेट हासिल किए है,बल्लेबाजी में इन्हे केवल 6 पारियों में मौका मिला है,जिसमे 69 रन बनाए है।
यह भी पढ़ें :BCCI के बार-बार नजरअंदाज करने के बाद शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान, रोहित-द्रविड़ को बताया अपना दोषी