Team India: श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य खेली जाने वाली वनडे तथा टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा 18 जुलाई को ही कर दिया गया है। अब इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम (Team India) को बहुत बड़ा झटका लगा है, टीम की धाकड़ खिलाड़ी चोट की वजह से श्रीलंका में खेले जा रहे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जिसके बाद उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है।
चोटिल हुई Team India की खिलाड़ी

जैसा की हमने आपको बताया भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और बाद में 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। हालांकि इस समय श्रीलंका में ही महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने 19 जुलाई को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को टीम को मात दे दिया था।
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम की धाकड़ खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 21 जुलाई को यूएई के विरुद्ध खेले गए मैच से पहले ही इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुजा कंवर को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया और बाद में उन्हें यूएई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल कर डेब्यू का मौका भी दे दिया गया।
यह भी पढें: रील बनाने के लिए चोरनी बनी ये मीडिया इंन्फ्लुएंसर, चुराया लाखों का समान, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों
टीम में खेलेगी स्टार खिलाड़ी की कमी

मौजूदा समय में श्रीलंका में खेले जा रहे विमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) में टीम इंडिया के पहले मैच में पाकिस्तान सामने थी। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को कहीं टिकने नहीं दिया और सिर्फ 108 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। इस दौरान श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने भी 2 विकेट अपने नाम किए थे। फैंस का यह मानना है की अचानक श्रेयंका का चोटिल होना इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए श्रेयंका की कमी पूरी करना आसान नहीं रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर