This Strong Player Will Become The Second Virat Kohli Of Team India

टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की काफी अच्छी शुरुआत की है। रोहित एंड कंपनी शुरुआती पांचों मुकाबलों को जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत के इस अच्छे प्रदर्शन में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान है। उन्होंने मुश्किल परिस्थतियों में अपनी सूझबूझ भरी पारियों से भारत को जीत दिलाई है।

हालांकि, विराट कोहली 34 साल के हो चुके हैं और अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं यह क्रिकेट पंडितों के बीच बहस का विषय है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसा धाकड़ बल्लेबाज मिल चुका है, जिसे कई लोग विराट कोहली का उत्तराधिकारी बता रहे हैं।

कौन है विराट कोहली का उत्तराधिकारी?

Team India
Team India

यक़ीनन विराट कोहली वर्तमान समय में टीम इंडिया (Team India) के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मगर भविष्य के लिहाज से भी भारत को एक युवा बल्लेबाज मिल गया है, जो आगे चलकर विराट की तरह सुपरस्टार खिलाड़ी बन सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की, जिन्होंने अपने छोटे से इंररनेशनल क्रिकेट में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है।

वर्ल्ड कप 2023 में गिल के प्रदर्शन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में वे डेंगू के चलते नहीं खेल पाए थे। इसके बाद अगले तीन मैचों में उन्हें मौका मिला, जिसमें उन्होंने 16, 53 और 26 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी

ऐसा रहा है करियर शुभमन गिल का करियर

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 31 जनवरी को वनडे प्रारूप के साथ की और वनडे में ही वे सबसे सफल भी साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक खेले 38 एकदिसवीय मैचों में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2012 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 62.87 रहा, जो वनडे क्रिकेट का दूसरा उच्चतम करियर एवरेज है।

इसके अलावा गिल वनडे प्रारूप में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 38 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि विराट ने इस आंकड़े को छूने के लिए 53 पारियां खर्च की थीं।

टेस्ट और टी20 में भी मचाया है धमाल

Shubman Gill
Shubman Gill

वनडे के अलावा शुभमन गिल ने टी20 और टेस्ट प्रारूप में भी भारत (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 2 शतकों और 4 अर्धशतकों की मदद से 966 रन बनाए हैं। इसके अलावा 11 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30.40 की औसत और 146.85 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।

आपको बता दें कि गिल अभी 24 साल के हैं और डेब्यू के बाद से लगातार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। अगर शुभमन गिल इसी प्रकार से खुद को इम्प्रूव करते रहे, तो वे टीम इंडिया (Team India) के अगले विराट कोहली या उनसे भी बेहतर बल्लेबाज बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस 

"