This-Strong-Player-Will-Open-With-Rohit-Sharma-In-The-Ind-Vs-Pak-Match

Rohit Sharma: विश्व क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मैच आज यानी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के हिसाब से काफी ज्यादा मजबूत हैं। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच भी हो सकता है।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें इस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट के दोनों मैच जीती हुई हैं और यह इनमें से किसी एक टीम की लगातार तीसरी जीत वाला भी मैच हो सकता है। मैच को लेकर तमाम फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। तो वहीं मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौंका देने वाला खुलासा किया है।

Rohit Sharma ने किया यह बड़ा खुलासा

Ind Vs Pak: भारत-पाक मैच में रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 13 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने साथ ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज के नाम का खुलासा कर दिया है। उन्होंने इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम लिया। जी हां शुभमन गिल टूर्नामेंट के दो मैच नहीं खेल पाए, क्योंकि वह डेंगू से पीड़ित थे। अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं और बीमारी से भी ठीक हो चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने दावा किया कि वह 99% मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके खेलने या फिर नहीं खेलने का फैसला टॉस से ठीक पहले लिया जाएगा। रोहित शर्मा ने कहा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो ऐसे किसी प्रकार के आंकड़े को देखा है। हम इस पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि अच्छी क्रिकेट खेल सकें। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमें सिरे से शुरुआत करने वाली हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई ज्यादा पसंदीदा है, हमारे लिए यही ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है।

शुभमन गिल को हुआ था डेंगू

Ind Vs Pak: भारत-पाक मैच में रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा

IND vs PAK: गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से की 2 दिन पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू बुखार से पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद चेन्नई में उनका लंबा इलाज चला और वह भारतीय टीम के साथ दिल्ली भी नहीं आ सके। बाद उनकी तबीयत में काफी ज्यादा सुधार आया और वह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। जहां उनका बचा खुचा ट्रीटमेंट भी पूरा हुआ।

अब शुभमन गिल (Shubman Gill) अभ्यास सत्र के दौरान प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाई दिए। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी की जमकर प्रैक्टिस की। हालांकि डेंगू के कारण उनकी बॉडी में कुछ बदलाव भी दिख रहे हैं। लेकिन प्रैक्टिस के अनुसार वह भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार दिखाई दे रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- धोनी के चेले ने किया वर्ल्ड कप 2023 में कमाल, हवा में उड़कर पकड़ा कैच बेमिसाल, VIDEO वायरल

मैच हाइलाइट्स:’40 चौके-14 छक्के’, वर्ल्ड कप का जुझारू मुकाबला, विलियमसन की शानदार पारी से जीती न्यूजीलैंड, 8 विकेट से बांग्लादेश को हराया