Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। शनिवार को टीम का ऐलान करते हुए चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने फैंस को काफी हैरान किया। मोहम्मद सिराज को स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। मगर इन सबके अलावा एक खूंखार बल्लेबाज को भी नजरअंदाज कर दिया गया। हेड कोच गौतम गंभीर समेत किसी ने भी इस प्रतिभशाली खिलाड़ी के लिए आवाज नहीं उठाई।
इस खिलाड़ी के साथ हुआ अन्याय
टीम इंडिया ने पिछले लम्बे समय से कोई वनडे श्रृंखला नहीं खेली है। ऐसे में माना जा रहा था कि एकदिवसीय प्रारूप में खेले जा रहे डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में खेलना का मौका मिलेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ।
इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए वाले करुण नायर को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया। स्क्वाड का ऐलान करते हुए चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने उनकी तारीफ जरूर की, लेकिन उन्होंने साफ़ कर दिया कि स्क्वाड में उनके लिए कोई जगह नहीं बची थी।
शतकों के मामले में विराट को छोड़ा पीछे
33 साल के करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में कुल 5 शतक जड़े, जबकि विराट कोहली के बल्ले से पिछले 3 महीनों में केवल 1 सैकड़ा निकला है। नायर ने पुरे टूर्नामेंट में 389.50 की अद्भुत औसत और 124.04 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Champions Trophy के लिए भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला