Team India : भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की शृंखला का आगाज हो चुका है,पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस मैच के बाद कुछ फैंस के बीच टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है,जिसे पिछले साल सीमित ओवर की शृंखलाओ में भारतीय टीम (Team India) में लगातार मौके मिल रहे थे लेकिन उसे एकदम से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। फैंस का ऐसा मानना है की इसी तरह से उस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जाता रहा तो जल्द ही वह सन्यास का ऐलान कर सकता है।
Team India के युवा खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका

टीम इंडिया (Team India) के जिस युवा खिलाड़ी की चर्चा इन दिनों की जा रही है,वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) है। जिन्हे भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई और अगस्त 2023 में खेली गई शृंखला के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। उसके बाद उमरान मलिक को किसी भी शृंखला में टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना गया। सबसे बड़ी बात यह है की उमरान मलिक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की ए टीम का भी हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड लायन्स और इंडिया ए (IND A vs ENG LIONS) के बीच खेले जाने वाले पहले चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया ए के स्क्वाड में उमरान मलिक (Umran Malik) को नहीं चुना गया है। फैंस का यह मानना है की इसी तरह से अगर भारतीय चयन समिति इस युवा गेंदबाज को नजरंदाज करती रही तो यह खिलाड़ी जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकता है।
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट और टी20 में डेब्यू किया है। इन्होंने 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 13 विकेट हासिल किए है। जबकि 8 टी20 मैचों की 8 पारियों में गेंदबाजी के दौरान कुल 11 विकेट लिए है। इस दौरान 57 रन देकर 3 विकेट हासिल करना वनडे क्रिकेट में इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है,जबकि 48 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने किया तय, दूसरे टी20 मैच से शुभमन गिल को बाहर कर, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में किया शामिल