T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 राउन्ड समाप्त हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड,पाकिस्तान,यूएसए को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई थी। उसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने सुपर-8 में अफगानिस्तान,बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर धमाकेदार अंदाज में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में ये टीमें
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम (Team India) के साथ-साथ अफगनिस्तान,इंग्लैंड एवं दक्षिण अफ्रीका ने क्वालिफ़ाई किया है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम खेलेंगी,जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे।
इस दौरान फैंस का यह मानना है की पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ सकती है,जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) की पूरी संभावना है की इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर सकती है। वहीं इस मैच में बारिश की पूरी संभावना है,ऐसे में अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारत की टीम ग्रुप टॉपर होने के नाते फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
टीम इंडिया को फाइनल में परेशान कर सकती है ये टीम
भारतीय टीम (Team India) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में पहुंचने की पूरी संभवना बताई जा रही है। वहीं फैंस का यह मानना है की यदि दक्षिण अफ्रीका को हराकर अफगानिस्तान फाइनल में पहुंचती है और दूसरी ओर भारत की टीम फाइनल में एंट्री करती है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत की टीम को परेशान कर सकती है।
सुपर-8 के दौरान जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी उस दौरान भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर 47 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम आमने-सामने हो सकती है। वहीं इस बार अफगानिस्तान भारत को समस्या में डाल सकती है।