This Team Included Rishabh Pant In Its Squad In Ipl 2025 For Rs 27 Crores.

Rishabh Pant : आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के लिए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत को उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को मेगा नीलामी के दौरान प्रमुख फ्रेंचाईजी ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसी के साथ ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्होंने पिछले सारे रिकार्ड पीछे छोड़ दिए। अब यह उम्मीद की जा रही है की स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2025 में अपने टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकती है।

26 करोड़ में इस टीम में शामिल हुए Rishabh Pant

Ipl 2025
Ipl 2025

मौजूदा समय में सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 में मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपये में अपने टीम में शमैल किया है। धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए है।

दरअसल इससे पहले आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके थे, जो सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में पहले श्रेयस अय्यर कप पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत ने इस रिकार्ड को भी तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 90 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, थक गए गेंदबाज, शतकों का ‘छक्का’ लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में करेंगे कप्तानी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर यह कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान बनें थे, उसके बाद इन्होंने 3 संस्करण में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकती है।

कमाल का रहा है आईपीएल करियर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े बेहद शानदार रहे है। इन्होंने 111 मैचों की 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाएं है,धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाएं है। 128 रन की नाबाद पारी इनकी आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारी रही है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की बोली लगने के बाद सोशल मीडिया पर इनको लेकर प्रशंसकों के बीच खूब बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन शुरू होते ही RCB ने घोषित की अपनी प्लेइंग XI, विराट कोहली बने कप्तान

"