Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कई सालों से बाहर चल रहे हैं जिन्हें बीसीसीआई अब दोबारा टीम में कभी मौका नहीं देगी. इसके बावजूद भी यह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है. आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो लगभग एक दशक से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहा है.
इसके बावजूद भी लगातार बीसीसीआई की अनदेखी को देखते हुए इन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है. अभी भी इन्हें उम्मीद है कि बीसीसीआई इन्हें टीम में मौका देगी लेकिन ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है.
Team India के इस खिलाड़ी को है कमबैक का इंतजार
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहित शर्मा है जो अपने समय में टीम इंडिया (Team India) के एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज रहे हैं. साल 2013 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले मोहित अपनी सटीक लाइन लेंथ और डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के कारण बहुत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए,
लेकिन 2015 के बाद इन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना बंद हो गया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी इन्हें अभी भी भरोसा है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. हालांकि बीसीसीआई के उनके प्रति रवैया को देखते हुए ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अभी भी सक्रिय
भले ही मोहित शर्मा टीम इंडिया.(Team India) के लिए खेलते नजर नहीं आते हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल अभी भी उन्होंने खेलना जारी रखा है. आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं जहां उन्हें अभी भी उम्मीद है कि उनके प्रदर्शन के दम पर उन्हें बीसीसीआई मौका दे सकती है.
आपको बता दे की टी-20 क्रिकेट के आँठ मैंचो में मोहित ने कुल 6 विकेट लिए हैं. वही 26 वनडे मैच की 25 पारियों में उनके नाम 31 विकेट दर्ज है.