This Team India Player Will Announce His Retirement As Soon As The England T20 Series Ends

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। आपको बता दें, इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। जहां भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली थी। अब इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। जिसके साथ ही माना जा रहा है कि इस सीरीज के साथ एक भारतीय खिलाड़ी का करियर भी खत्म हो सकता है। और वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी

Mohammad Shami
Mohammad Shami

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। आपको बता दें, शमी लंबे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जिसके बाद अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन पहले मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद अब उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस सीरीज के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4…, रणजी में 4 नंबर पर उतरे रविचंद्रन ने अपनी बल्लेबाजी से किया विरोधियों को हैरान, जड़ डाला दोहरा शतक

इस वजह से लेंगे संन्यास

Mohammad Shami
Mohammad Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से टीम इंडिया की नीली जर्सी (Team India) में कमाल दिखाते हुए देखने का इंतजार फिलहाल बढ़ता ही जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान  शमी  को अपने रन-अप के दौरान परेशानी में देखा गया था।

इसी के साथ मैच में ब्रॉडकास्टर के लिए कॉमेंट्री कर रहे पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी इस ओर इशारा किया था कि शमी थोड़ा लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। जिसके बाद उन्हें पहले मैच के प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्टार पेसर शमी दूसरे टी20 मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वे इस सीरीज के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते है।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बाघ के हमले से भारतीय क्रिकेटर के करीबी की हुई मौत, सरकार ने किया 5 लाख मुआवजा का ऐलान