IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग के 18 वे सीजन के आगाज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग के होने वाले सत्र का आगाज मार्च में होने जा रहा है। ऐसे में इस वक्त सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपने पहले खिताब की तलाश कर रही फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तीन फैक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है। जो उन्हें इस बार चैंपियंस बना सकते है…
IPL 2025 का खिताब जीतेगी आरसीबी!
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए और कुछ बड़े खिलाड़ी टीम में जोड़े। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन बड़े कारणों के बारे में, जो इस बार विराट कोहली की टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतने के करीब ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..
यह 3 फैक्टर्स देंगे विराट कोहली का साथ
1.खतरनाक टॉप ऑर्डर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आरसीबी का टॉप ऑर्डर अब पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली के साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट ओपनिंग करेंगे। साल्ट ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, और अब आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए तहलका मचा सकते हैं। इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल भी एक बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड मौजूद हैं, जो टीम के लिए एक प्लस प्वाइंट है।
2.दमदार मिडिल ऑर्डर
पिछले कई सीजन में देखा गया है कि आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर रहा है। लेकिन इस बार (IPL 2025) टीम ने इसे सुधारने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की एंट्री से अब आरसीबी का मिडिल ऑर्डर काफी दमदार नजर आ रहा है। ये खिलाड़ी ना सिर्फ पारी को संभाल सकते हैं बल्कि डेथ ओवरों में तेजी से रन भी बना सकते हैं।
3.ऑलराउंडर पर किया फोकस
एक टीम को चैंपियन बनने के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों का संतुलन बनाए रखना जरूरी होता है। इस बार (IPL 2025) आरसीबी ने इस पर भी फोकस किया है और लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और जैकब बेथेल जैसे शानदार ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी बैटिंग में बड़े शॉट्स लगा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेट भी चटका सकते हैं
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए X फैक्टर बनेगा ये खिलाड़ी, हर गेंद पर लगाता है छक्के