टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इसी साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद समाप्त हो गया था। मगर उन्हें कार्यक्रम तो 7 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब अगले साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भी भारतीय टीम के मार्गदर्शक होंगे। मगर इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच को चर्चा तेज है। कुछ पहले तक वीवीएस लक्ष्मण इस रेस में सबसे आगे थे, लेकिन अब एक ऐसे व्यक्ति को टीम इंडिया (Team India) का अगला हेड कोच बनाए जाने की बात की जा रही है, जिसने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो शख्स।
राहुल द्रविड़ के बाद यह शख्स बनेगा Team India का अगला हेड कोच
राहुल द्रविड़ का हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद सितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) को अगला मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है। वे टीम इंडिया (Team India) के लिए यह भूमिका पहले भी अदा कर चुके हैं। उन्होंने अगस्त में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम का आयरलैंड दौरे पर मार्गदर्शन किया था। आपको बता दें कि सितांशु कोटक ने कभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। हालांकि, उन्हें कोचिंग का काफी अनुभव है। मौजूदा समय में सितांशु नेशनल क्रिकेट अकादमी में बैटिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले काफी समय तक वे इंडिया ए के कोच भी रहें। ऐसे में उनके अनुभव का टीम इंडिया फायदा उठा सकती है।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन पर अनसोल्ड हुए राहुल, अब नहीं खेलेंगे IPL 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स तक ने नहीं जताया भरोसा
घरेलू क्रिकेट में थी बड़ी धाक
सितांशु को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका तो कभी नहीं मिल सका, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी काफी धाक थी। उन्होंने अपने करियर में कुल 130 प्रथमश्रेणी मैचों में 41.76 की बेहतरीन औसत से 8061 रन बनाए हैं। इसमें 15 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, 89 लिस्ट ए मैचों में उनके बल्ले से 43 की औसत से कुल 3083 रन निकले हैं।
गौरतलब है कि कोटक ने साल 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद पिछले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जब टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड दौरे पर गई थी, तब सितांशु ने बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ बगावत करेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तानी से हटाने के लिए उठाई मांग