This Veteran Can Become The Next Head Coach Of Delhi Capitals

Delhi Capitals:  इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 3 – 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में लगभग सभी टीमों को नए सिरे से अपनी स्क्वाड तैयार करनी होगी। यही वजह है कि कई फ्रेंचाइजियां अपने लिए नए कोचिंग स्टाफ की तलाश में हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी आईपीएल 2024 से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच को होने खेमे में शामिल कर सकती है।

गौतम गंभीर ने किया बेरोजगार

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने लम्बे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट को सफलताएं दिलाने में अहम योगदान दिया है। मगर अब गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही महाम्ब्रे का कार्यकाल खत्म कर दिया है। वे नए गेंदबाजी कोच की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पारस महाम्ब्रे अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

Delhi Capitals का बनेंगे हिस्सा

Paras Mhambre And Rahul Dravid
Paras Mhambre And Rahul Dravid

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कथित टूर पर उन्होंने पारिवारिक समस्या के चलते यह निर्णय लिया है। ऐसे में अब जब आईपीएल 2025 के लिए टीम नए सिरे से तैयार करनी है, तो दिल्ली कैपिटल्स पारस महाम्ब्रे (Paras Mhambre) के रूप में एक अनुभवी कोच को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। वे सौरव गांगुली के साथ मिलकर दिल्ली को पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकते हैं।

एक भी बार ख़िताब नहीं जीती है दिल्ली

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन चुनिंदा आईपीएल टीमों में से एक है, जिन्होंने एक भी बार ख़िताब अपने नाम नहीं किया है। आईपीएल 2019 – 20 – 21 में लगातार वे तीन सीजन प्लेऑफ तक पहुंचे थे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए। वहीं, आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। नीली जर्सी वाली टीम ने टूर्नामेंट के 14 में से 7 मैच जीते, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे अंक तालिका में छठे नंबर पर रहे थे।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

"