This Veteran Cricketer Betrayed Nita Ambani Left Mumbai Indians And Became Coach Of This Team

Mumbai Indians: दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को लेकर रोमांच अभी से बढ़ने लगा है। अगले साल इसक 17वां संस्करण खेला जाएगा। एक बार फिर विश्वभर के फैंस के सिर पर क्रिकेट का खुमार चढ़ने वाला है। बता दें कि पिछले दिनों 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजिन किया गया। सभी टीमों ने एक से धाकड़ खिलाड़ियों को अपने खेमे का हिस्सा बनाया है। वहीं कुछ खिलाड़ियों की अदला-बदली भी देखने को मिली। हालांकि इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम के कोच ने दूसरी टीम का दामन थाम लिया है।

Mumbai Indians के खेमे में मची है खलबली

Nita Ambani Mumbai Indians
Nita Ambani Mumbai Indians

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरु होने में भले ही काफी समय बचा हो, मगर इसको लेकर तैयारियों अभी से शुरु हो गई हैं। सभी टीमों ने अगले सीजन के लिए कमर कस ली है। वहीं आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई नई खबर आती रहती है जो फैंस के बीच खलबली मचा देती है। इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। दरअसल उन्होंने मिनी ऑक्शन से ठीक पहले हुई ट्रेडिंग के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए पिछले साल तक खेले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल कर लिया। यही नहीं, उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी।

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने किया बड़ा फैसला, MI को छोड़ विराट कोहली की RCB में हुए शामिल!

Mumbai Indians को लगा एक और झटका

Kieron Pollard Mi
Kieron Pollard Mi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस समय काफी चर्चाओं में है। टीम मैनेजमेंट द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के उनके फैसले की काफी आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके खिलाफ बेबाकी से अपनी राय रखी। वहीं इंस्टाग्राम पर रातों-रात उनके लाखों फॉलोवर्स कम हो गए। इसी बीच उनके खेमे से एक और बड़ी खबर आ रही है। दरअसल टीम के बल्लेबाजी कोच और वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) अब एक अन्य टीम की भी कोचिंग करने वाले हैं। दरअसल इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया है। हालांकि वह MI के साथ इस साल जुड़े रहेंगे।

ऋषभ पंत के वापसी की कंफर्म डेट आई सामने, इस मुकाबले से करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी