This Veteran Cricketer Of Team India Announced Retirement From Cricket

Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मैच नीदरलैंड के विरुद्ध होगा। 12 नवंबर को यह मैच खेला जाएगा। बैंगलोर का चिन्नस्वामी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। बता दें कि भारत ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में यह मैच महज औपचारिकता वाला होगा। हालांकि वह इस मैच को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। गौरतलब है कि नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस मैचे से पूर्व भारतीय खेमे से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल उनकी टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है।

Team India के सीनियर खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) से इस बार सबको काफी उम्मीदें है कि वह वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का खिताब जीते। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था। तमाम भारतीय फैंस को इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू से उसी तरह के करिश्मे की आस होगी। हालांकि इस टूर्नामेंट के बीच एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। दरअसल हम बात कर रहे हैं 33 वर्षीय ऑलराउंडर गुरकीरत मान (Gurkeerat Mann) की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा,

“आज का दिन मेरे लिए एक अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा के अंत का प्रतीक है। भारत का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। मेरा दिल मेरे परिवार, दोस्तों, कोचों और मेरे साथी खिलाड़ियों के समर्थन के लिए आभार से भरा हुआ है। आप में से प्रत्येक ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं अपनी पूरी यात्रा के दौरान मिले निरंतर समर्थन, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए बीसीसीआई और पीसीए को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। अब अगले अध्याय की ओर”

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

कुछ ऐसा रहा है उनका क्रिकेट का सफर

होनहार ऑलराउंडर और टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके गुरकीरत मान (Gurkeerat Mann) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि उनका अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा लंबा नहीं चला और वह केवल तीन ही वनडे खेल पाए। वहीं 59 फर्स्ट क्लास मैचों में गुरकीरत ने 3471 रन बनाने के अलावा 55 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरा। आपको बताते चलें कि वह पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं।

शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य