Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में अब इनका आमना-सामना होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेगी। आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसमें कुछ धाकड़ खिलाड़ियों के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि इसी बीच फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के सीनियर खिलाड़ी ने अपने करीबी शख्स को खो दिया है।
तीसरा टेस्ट जीतने पर होगी Team India की निगाहें
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। 15 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी। गुजरात के राजकोट में यह मुकाबला खेला जाएगा। यहां की पिच एक बार फिर स्पिनरों के लिए बेहद मददगार साबित होने वाली है। टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है। उनके आने के बाद एक बार फिर यह टीम मेहमान टीम पर भारी पड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंज भी पलटवार करने को बेताब होगी। गौरतलब है कि उन्होंने पहले टेस्ट में सबको चौंकाते हुए जीत हासिल की थी। देखना हो तीसरे टेस्ट में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहेगी।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Team India के खिलाड़ी ने अपना करीबी शख्स खोया
टीम इंडिया (Team India) जब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे जीत के साथ सीरीज में अपनी बढ़त बनाने 2-1 करने की होगी। हालांकि उस मैच से पूर्व भारतीय खेमे से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे गौतम गंभीर ने अपने करीबी शख्स को खो दिया। उनका कुत्ता ओरियो अब इस दुनिया में नहीं रहा। बीते दिन बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी। इसमें वह अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं। गौती ने फोटो के नीचे कैप्शन लिखा, “घर वापस आना कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा! अलविदा मेरे प्रिय”।
Coming back home will never be the same! Farewell my dear 💔💔 pic.twitter.com/UErFZA5Qte
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 10, 2024