Team India: भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। 29 जून 2024 को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी थी। भारत (Team India) की खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान निभाया था। लेकिन क्या आप जानते है कि आंकड़ों में सूर्या नहीं बल्कि ये दिग्गज खिलाड़ी मंझा हुआ है।
टी20 फॉर्मेट में ये खिलाड़ी है सर्वश्रेष्ठ
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्चस्व से कोई अनजान नहीं है। टीम इंडिया (Team India) ने इस फॉर्मेट में ना सिर्फ 2 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं, बल्कि बहुत ही जबरदस्त सफलता भी हासिल की है। भारतीय टीम में टी20 फॉर्मेट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम लिया जाता है। लेकिन आंकड़ों में टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन है।
कुछ ऐसे है आंकड़े
टी 20 क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। उन्होंने टी 20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी बल्लेबाजी तकनीक और मानसिकता काफी मजबूत मानी जाती है। खासकर, कोहली का चेज़ करने का तरीका उन्हें इस प्रारूप में विशेष बनाता है।
आपको बता दें, कोहली ने अबतक 339 टी20 मैचों में कुल 12886 रन बनाए है। जिसमें 9 शतक और 97 अर्धशतक शामिल हैं। किंग कोहली टी20 क्रिकेट में भारत (Team India) के लिए 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज है।
विराट कोहली इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं। उनके नाम पर 80 शतक दर्ज हैं। आपको बता दें, विराट कोहली ने 117 टेस्ट मैचों में 9035 रन बनाए हैं। इसके अलावा 295 वनडे मैचों में 13906 और 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4188 रन बनाए हैं। इसी साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
खुशखबरी, अब क्रिकेट प्रेमी फ्री में कर सकेंगे मेट्रो में सफर, टी20 सीरीज के बीच हुआ बड़ा ऐलान