Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Team India: टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यक्राल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद खत्म हो रहा है। पिछले कुछ महीनों से चर्चा है कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। मगर अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गंभीर के स्थान पर एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर को टीम इंडिया (Team India) का अगला मार्गदर्शक नियुक्त किया जाने वाला है। वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना कार्यभार संभालेंगे। आइये जानते हैं कि कौन बनने वाला है भारतीय टीम का अगला हेड कोच?

यह खिलाड़ी बनेगा अगला हेड कोच

Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाना है। इस श्रृंखला की शुरुआत 6 जुलाई से होगी, जबकि आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं।

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस को ही टीम इंडिया का अगला मुख्यकोच माना जा रहा था। मगर फिर खबर आई कि गौतम गंभीर इस रेस में आगे आ गए हैं और लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर बने रहेंगे। हालांकि, अब आई ताजा अपडेट ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सामने आई हिटमैन की बड़ी कमजोरी, हर बार हो रही है एक जैसी गलती, लगाई शर्मनाक हैट्रिक

गौतम गंभीर की हुई छुट्टी?

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर का टीम इंडिया (Team India) का अगले हेड कोच बनना अभी भी तय माना जा रहा है। मगर वे अपना कार्यभार श्रीलंका दौरे से संभालेंगे, जो जुलाई आखिर में शुरू होगी। इससे पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि वीवीएस पहले भी टीम इंडिया का मार्गदर्शन कर चुके हैं। पिछले साल आयरलैंड दौरे पर वे भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Vvs Laxman
Vvs Laxman

बताया जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। इससे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाले सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक लेने का मौका मिल जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक शर्मा, रियान पराग, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, मयंक यादव और हर्षित राणा जैसे युवाओं को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इन सभी खिलाड़ियों को एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण ने करीब से देखा है। ऐसे में वे इनका उचित मार्गदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : AFG vs IND: फिर सस्ते में ढेर हुए विराट – रोहित, अफगानियों के सामने निकली टीम इंडिया की हवा

"