This Veteran Of Team India Died Suddenly During World Cup 2023

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने में व्यस्त है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से और फिर अफगानिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दी। वहीं, अब वहीं भारतीय टीम (Team India) के इस दिग्गज की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई हैं।

इस दिग्गज के निधन से Team India में पसरा मातम

Team India
Team India

दरअसल, तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी, बीसीसीआई मैच रेफरी और कोच डीजे गोकुलकृष्णनन का बुधवार को 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1993 और 2004 के बीच तमिलनाडु, असम और गोवा के लिए बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर 39 फर्स्ट क्लास और 45 लिस्ट-ए मैच खेले हैं।

इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए गोकुलकृष्णनन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27.34 के औसत से 103 विकेट झटके हैं, जिसमें 4 फाइव विकेट हॉल शामिल हैं। वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 20.91 के औसत से 71 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल लिया है।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश

मैच रेफरी और कोच के रूप में भी दिया योगदान

D.j. Gokulakrishnan, Team India
D.j. Gokulakrishnan

डीजे गोकुलकृष्णनन ने मैच रेफरी और कोच के रूप में भी भारतीय क्रिकेट के लिए योगदान दिया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मैच रेफरी के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा वे 2008 और 2013 में तमिलनाडु के सहायक कोच और 2010 में गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत रहे। वह 2015 में तमिलनाडु की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी रहे थे।

हालांकि, उन्हें कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी डब्ल्यूवी रमन का कहना है कि डीजे गोकुलकृष्णनन नीली जर्सी पहनने के योग्य थे। मगर बदकिस्मती से उन्हें मौका नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून