Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की अंतिम द्विपक्षीय सीरीज है। इसके बाद भारत (Team India) का अगला रेड बॉल असाइनमेंट इंग्लैंड दौरा है। यहना भी दोनों देशों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद एक भारतीय दिग्गज संन्यास की घोषणा कर सकता है।
यह दिग्गज लेगा संन्यास
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अगले साल जून में शुरू होगी। इस श्रृंखला के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद से विराट के भी संन्यास लेने की खबर सामने आ रही है। मगर कोहली को देखकर नहीं लगता है कि इस श्रृंखला के बीच रिटायरमेंट लेने पर विचार कर रहे हैं। मगर इंग्लैंड दौरे के बाद वे फैंस को झटका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा
बड़ी वजह आई सामने
दरअसल, विराट कोहली इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत डेब्यू के बाद से सबसे कम रहा। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दे रहा है। ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वे अच्छा नहीं कर पाते हैं, तो उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं रहेगा।
गौरतलब है कि विराट को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। ऐसे में अगर वे रिटायरमेंट लेते हैं, तो फैंस को बड़ा झटका लगेगा।
ऐसा रहा करियर
36 साल के विराट कोहली ने भारत (Team India) के लिए 121 टेस्ट मैचों में 47.49 की औसत से 9166 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले। इसके अलावा 295 वनडे में उन्होंने 58.18 की एवरेज से 13906 रन और 125 टी20 में 8004 रन बनाए हैं। वनडे में कोहली ने 50, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक जड़ा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बनाए हैं।