Team India: टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के साथ ही समाप्त हो जाएगा। उससे पहले ही बीसीसीआई ने नए कोच के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सामने आए,उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से मना कर दिया था। अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से खुद बाहर बताया है। ऐसा माना जा रहा था की उस दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है।
इस दिग्गज ने भी Team India के कोच बनने से किया मना
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान ही भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच पद के लिए विज्ञापन जारी करते हुए 27 मई तक आवेदन करने का अवसर दिया है। इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने से मना कर दिया। अब आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के कोच और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने भी टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की रेस से खुद बाहर बताया है। वह भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए उत्सुक नहीं है।
टीम इंडिया के कोच बनने में इंटरेस्टेड नहीं है ये खिलाड़ी
IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम क्वालीफायर मुकाबले में 36 रनों से मुकाबला हारकर बाहर हो गई है। इस दौरान मैच के बाद मीडिया से बात करने आए राजस्थान के मुख्य कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से भारतीय टीम (Team India) के हेड बनने के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा की,,
“मुझे इसके लिए कांटैक्ट नहीं किया गया है,साथ ही मेरे पास टीम इंडिया के फुल टाइम कोचिंग की नौकरी के लिए पर्याप्त टीम नहीं है। मैं राजस्थान रॉयल्स में अपने बेहतरीन समय से खुश हूं।”
इन खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने में नहीं दिखाया उत्साह
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने भी भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच बनने के लिए रुचि नहीं दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया के दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने यह भी कहा था की उन्हें बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किसी भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हेड कोच बनने के लिए प्रस्ताव दिए जाने की बात से इनकार किया है।