IND vs SL : इस माह के अंत में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे एवं 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, इस शृंखला को लेकर भारतीय टीम के फैंस इस सीरीज को लेकर बहुत उत्सुक है। 27 जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के सभी चयनकर्ताओं ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। इस बीच एक दिग्गज खिलाड़ी के सन्यास लेने की बड़ी खबर सामने आ रही है, खिलाड़ी के सन्यास की खबर ने सभी फैंस को दुखी कर दिया है।
IND vs SL सीरीज से पहले इस दिग्गज ने लिया सन्यास
क्रिकेट फैंस इन दिनों भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य होने वाली सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच खेल जगत से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है की, हाल ही में खेले गए यूरो कप टूर्नामेंट में फ्रांस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर किया था लेकिन बाद में टीम को सेमीफाइनल चरण में स्पेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब यूरो कप समाप्त होने के बाद फ्रांस के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ओलिवर जिरुड (Olivier Giroud) ने सन्यास की घोषणा की है। यह खबर सुनने के बाद उनके दुनियांभर के फैंस पूरी तरह से दुखी हो गए।
ऐसा रहा दिग्गज खिलाड़ी का करियर
फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी ओलिवर जिरुड (Olivier Giroud) के सन्यास की खबर ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है, आपको जानकारी के लिए बता दें 2018 फिफा विश्व कप के विश्व विजेता टीम का यह हिस्सा रहे थे। वहीं फिफा विश्व कप 2022 में भी यह 4 गोल दागने में कामयाब रहे थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी लेकिन यह अपने करियर के अंतिम टूर्नामेंट यूरो कप में एक भी गोल दाग नहीं सके।
ओलिवर जिरुड (Olivier Giroud) का नाम खेल जगत में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जात रहा है। क्रिकेट फैंस भी जिरुड को रिटायरमेंट के बाद उन्हे भविष्य के लिए शुभमनाएं दे रहे है। साथ ही भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य खेली जाने वाली सीरीज का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान के रंग-बिरंगे धागों के पीछे छुपा है ये काला राज, जानकर आप के भी उड़ जाएंगे होश