IPL 2024 : आईपीएल के अगले सीजन को शुरू होने में अभी 6 महीने से भी अधिक का समय बचा हुआ है,उसके बाद भी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए अभी से तैयारियों में जुट गए है। जहां फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए फ्रेंचाईजियों के साथ खिलाड़ी भी उत्सुक है। ऐसे में आईपीएल 2024 को लेकर एक और खिलाड़ी बहुत उत्सुक है,जो 9 सालों बाद आईपीएल 2024 में वापसी के लिए बेताब है। यह खिलाड़ी मौजूदा समय में विश्व के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है। इसके सामने विश्व का कोई भी बड़ा बल्लेबाज आसानी से रन नही बना पाता है। आइए जानते है उस खिलाड़ी को बारें में जिसने 9 सालों तक आईपीएल नही खेला और फिर अचानक आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हो गया।
आईपीएल में वापसी को बेताब है यह खिलाड़ी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 9 सालों बाद वापसी करने की इच्छा रखने वाला क्रिकेटर और कोई नही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरी बार 2015 में आईपीएल खेला था। अब एक बार फिर मिचेल स्टार्क आईपीएल में वापसी करना चाहते है। उनका कुकही लक्ष्य 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी है। आईपीएल में शामिल होकर वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहते है। मिचेल स्टार्क ने इस बात खुलासा एक पॉडकास्ट में किया, स्टार्क के अनुसार वह आईपीएल 2024 में खेलना चाहते है। फिलहाल मिचेल स्टार्क का ध्यान अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर है।
आखिरी बार इस टीम से खेले थे मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अंतिम बार आईपीएल में 2015 में दिखाई दिए थे। इसके बाद से अपनी राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रमों क्वे चलते स्टार्क ने आईपीएल से दूरी बनाए रखा। अब एक बार फिर 9 सालों बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी के लिए तैयार है। वह आईपीएल 2015 में आरसीबी की टीम में शामिल थे। आईपीएल में मिचेल स्टार्क ने 27 मैचों में 34 विकेट हासिल किए हुए है। उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल था। जिसमे उन्हे केवल 1 सफलता हाथ लगी थी।