This Veteran Player Of Team India May Announce His Retirement Soon
Team India

Team India: टीम इंडिया का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ है। रोहित एंड कंपनी 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। माना जा रहा है कि इस श्रृंखला में कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ भी कई खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला था। ऐसे में अब अनेक सीनियर खिलाड़ी हैं, जिनका टेस्ट करियर समाप्त माना जा रहा है। आइये आपको ऐसे ही एक बल्लेबाज के बारे में बताते हैं।

इस बल्लेबाज का खत्म हुआ करियर

Team India Test
Team India Test

टीम इंडिया (Team India) की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेला था। यहां इनका बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से ड्रॉप करने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं अब भविष्य में भी उन्हें मौका मिलना लगभग नामुकिन है। ऐसे में पुजारा अब जल्द सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।

युवाओं को मिलेगा मौका

Ajinkya Rahane And Cheteshwar Pujara
Ajinkya Rahane And Cheteshwar Pujara

इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) की तरफ से कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इससे पता चलता है कि बीसीसीआई अब नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहता है और चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों से आगे बढ़ने की योजना बना रहा है। यह बात पुजारा भी समझ गए होंगे और अब जल्द ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

शानदार रहा है करियर

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

36 साल के चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में भारत (Team India) के लिए डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल हैं। इनमें उनके बल्ले से 43.61 की औसत से 7195 रन निकले, जिसमें 2 दोहरे शतक समेत 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्हें रेड बॉल क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

"