This Veteran Will Be The Coach In Place Of Rahul Dravid In The T20 Series Against Australia.

Rahul Dravid: टीम इंडिया (Team India) इस समय अपनी घरेलू परिस्थितियों में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है, जिसमें उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने शुरुआती पांच मैचों में शानदार जीत हासिल की है और उनका सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय हो चुका है।

मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनके पद से हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर एक पूर्व दिग्गज को टीम का मार्गदर्शन करने के लिए चुना जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और कौन बन सकता है टीम इंडिया का अगला हेड कोच?

हेड कोच के पद से हटाए गए Rahul Dravid

Rahul Dravid
Rahul Dravid

वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा। हालांकि, राहुल द्रविड़ के पास इस पद के लिए पुन: आवेदन करने का मौका होगा, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या द्रविड़ राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना पद बरक़रार रखना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि इसके तहत काफी यात्रा करनी होती है और काफी ज्यादा दबाव रहता है।

खैर राहुल हेड कोच रहे या न रहें, वर्ल्ड कप के दौरान देश भर में 10 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा के बाद पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जाना लगभग तय है।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी 

यह पूर्व दिग्गज करेगा टीम का मार्गदर्शन

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 23 नवंबर से खेली जाएगी, यानि वर्ल्ड कप खत्म होने के एक सप्ताह बाद। ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत पूरी टीम इंडिया को इस दौरान ब्रेक दिया जा सकता है। द्रविड़ के स्थान पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का प्रभारी नियुक्त किया जा सकता है। इससे पहले भी जब राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया, तो वीवीएस लक्ष्मण ने ही टीम इंडिया का मार्गदर्शन किया है। ऐसे में इस बार भी यह प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।

नए हेड कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं वीवीएस लक्ष्मण

Vvs Laxman
Vvs Laxman

बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वीवीएस ही टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होने वाली इस सीरीज में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है।”

साथ ही अगर वीवीएस लक्ष्मण नए हेड कोच के लिए आवेदन करते हैं, तो वे इस पद के काफी मजबूत दावेदार होंगे। क्योंकि इससे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख थे। इससे बीसीसीआई की प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है, जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को हेड कोच की भूमिका के लिए तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

"