This Veteran Will Replace Jay Shah In Bcci
BCCI

BCCI: भारत के गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह के बेटे जय शाह ने लम्बे समय तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सचिव की भूमिका निभाई। मगर 1 दिसंबर 2024 से उन्होंने आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली और बीसीसीआई (BCCI) से उनका कोई सीधा नाता नहीं है। ऐसे में भारतीय बोर्ड आंतरिक सचिव के साथ काम कर रहा है। मगर अब जल्द ही जय शाह के परमानेंट रिप्लेस की घोषणा की जा सकती है। आइये आपको बताते हैं कि उनकी जगह कौन लेगा।

असम का दिग्गज करेगा रिप्लेस

Bcci
Bcci

असम के लिए लम्बे समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले देवजीत सैकिया अक्टूबर 2022 से बीसीसीआई (BCCI) के जॉइंट सेक्रेटरी थे और जय शाह के जाने के बाद उन्हें अंतिम सचिव बना दिया गया। हालांकि, अब 12 जनवरी को बीसीसीआई कि विशेष आम बैठक (एजीएम) में उन्हें परमानेंट सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया जाएगा। वे अकेले इस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर भी नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह फैंस को मिली बुरी खबर, मशहूर इंफ्लूएंसर की हुई अचानक मौत, वजह जानकर लगेगा धक्का

कोषाध्यक्ष पद भी नियुक्ति

Bcci
Bcci

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं। उन्हें महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार की कैबिनेट में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब आगामी एजीएम में बीसीसीआई (BCCI) के नए कोषाध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लगने वाली है। इस पद के लिए भी अकेले उमीदवार प्रभतेज सिंह भाटिया हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई (BCCI) के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती ने तैयार की है।

जय शाह ICC में दिखाएंगे जलवा

Jay Shah
Jay Shah

जय शाह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने कई बुलंदियां हासिल की और अनेकों ऐतहासिक फैसले लिए गए। अब आईसीसी में भी जय शाह का कार्यकाल काफी दिलचस्प रहने वाला है। सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे टेस्ट क्रिकेट को अधिक प्रसिद्ध बनाने के लिए कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा की इन 3 बॉलीवुड सितारों के साथ है पक्की दोस्ती, एक को मानती हैं अपनी बड़ी बहन