Champion Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत सरकार के टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy) को हायब्रिड मॉडल में करवाने का फैसला लिया है और अब भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। हालांकि, इसके बावजूद भारत ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाएगा। आइये इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
भारत – ऑस्ट्रेलिया नहीं जीतेगी ख़िताब
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy) वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मगर इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल एथरटन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार भारत – ऑस्ट्रेलिया ख़िताब नहीं जीत पाएगी। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान को भी नजरअंदाज किया है। एथरटन के अनुसार इस बार दक्षिण अफ्रीका फाइनल जीतेगी और खुद पर लगे चोकर्स के टैग को हटाने में सफल रहेगी।
यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान
27 साल से नहीं जीता कोई ख़िताब
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy) का पहला संस्करण अपने नाम किया था। इसके बाद से ही प्रोटियाज टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। मजबूत टीम होने के बावजूद वे कोई ख़िताब नहीं जीत पाए, इसलिए उन्हें चोकर्स कहा जाता है। हालांकि, अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को इस बार खत्म कर देगी।
ग्रुप B में है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप B में है। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमें हैं। वहीं, ग्रुप A में बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड है। गौरतलब है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy) का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है।