This-Womens-Team-Became-The-Rcb-Of-International-Cricket-Collapsed-On-Just-35-Runs
RCB

इंटरनेशनल क्रिकेट में हर दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते नजर आते हैं पर आज हम एक ऐसे रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जिसे जानकर आपको आरसीबी (RCB) की याद आ जाएगी. किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम इतनी बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगी.

कुछ समय पहले आईपीएल के एक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी ताश के पत्ते की तरह धराशाई हो गए. आज हम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच हुए एक रोचक और दिलचस्प मुकाबले की बात करने जा रहे हैं जिसमें एक टीम ने ऐसा कारनामा किया कि हर किसी को आरसीबी की याद आ गई.

RCB: मात्र 35 रन पर ढे़र हुई ये टीम

Rcb

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची जहां दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की महिला टीम मात्र 35 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

टीम की चार खिलाड़ी ऐसी रही जो बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गई. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो एक या पांच इस तरह के रन बनाकर बुरी तरह आउट हो गए और यह टीम 35 के स्कोर पर ऑल आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाती नजर आई.

ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला

Rcb

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले इनिंग में 38 और फिर 202 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में जब इंग्लैंड की महिला टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि खिलाड़ी अपने आप को पूरी से तैयार नहीं कर पाए.

पहली इनिंग में ही यह टीम 35 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जहां ये मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुआ. इस मैच में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम भी पहले इनिंग में कुछ खास नहीं कर पाई थी लेकिन दूसरी इनिंग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया पर इंग्लैंड की टीम दोनों ही इनिंग में फ्लॉप दिखी.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश से वनडे सीरीज के लिए 16 भारतीय खिलाड़ियों के नाम फाइनल, 6 कम हाईट वाले खिलाड़ियों को मौका