Team India : टीम इंडिया इन दिनों जिम्बॉब्वे दौरे पर है,जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को पहले मैच में हार मिली थी,उसके बाद टीम ने अगले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। इस दौरान फैंस के बीच एक युवा तेज गेंदबाज को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जो शुरुआती मैचों में भारतीय टीम (Team India) के दल का हिस्सा था लेकिन उसे किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
Team India के इस युवा गेंदबाज को नहीं मिला मौका

भारत एवं जिम्बॉब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जा रही सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) को जगह मिली थी। यह उम्मीद की जा रही थी की उन्हे दोनों में से किसी एक मैच में भारतीय टीम के दल में जगह देकर उनका डेब्यू कराया जा सकता है। हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने उन्हे किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया, ऐसे में युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में डेब्यू करने का इंतजार और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खुदके लिए खेल रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है आलोचना
आईपीएल 2024 में मचाया था गदर

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) भारत और जिम्बॉब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की शृंखला में पहली बार भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा बने थे। हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर टीम चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने इस सीजन 13 मुकाबलों में अपनी टीम केकेआर का प्रतिनिधित्व किया,इस दौरान हर्षित ने कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इकॉनोमी रेट 9.08 की रही थी,वहीं उनकी गेंदबाजी औसत 20.16 रही थी। जबकि 24 रन देकर 3 विकेट हासिल करना उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा था। ऐसा कहा जा रहा है की आने वाले समय वह टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज बन सकते है।
यह भी पढ़ें : KKR का ये खिलाड़ी बनेगा नया मेंटॉर, कमान संभालते ही गौतम गंभीर के इन 3 लाडलो की कर देगा टीम से छुट्टी