This Young Bowler Of Team India Took 9 Wickets In One Match
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। अब दूसरा मैच 27 नवंबर से खेला जाना है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में 4 तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और यश दयाल को जगह दी गई है। मगर एक खूंखार तेज गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया, जो अब डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहा है।

इस गेंदबाज ने मचाया धमाल

Team India
Team India

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के इतर दिलीप ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके युवा तेज गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खिंचा है। उन्होंने इंडिया D के लिए खेलते हुए इंडिया B के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज की।

अर्शदीप ने मैच की पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 11.2 ओवर में 6 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस तरह बाएं हाथ के गेंदबाज इस मुकाबले में कुल 9 विकेट लेने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी से तुलना करने पर बाग – बाग हुआ ऋषभ पंत का दिल, कहा ‘बाहर की चीजों पर…..

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मिलेगी जगह

Australia
Australia

भारत (Team India) और बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। कीवी टीम 3 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी, जबकि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने रोहित एंड कम्पनी कंगारुओं के देश जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाज काफी सफल रहते हैं। ऐसे में अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आजमाया जा सकता है।

शानदार रहा है प्रदर्शन

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

25 साल के अर्शदीप सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक खेले 19 मैचों में 29.67 की औसत से 62 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल और वनडे में भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने 54 टी20 में 83 विकेट और 8 वनडे में 12 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय को खुद से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं एडम गिलक्रिस्ट, ऋषभ पंत की भी हुई जमकर तारीफ

"