Cricketer: आईपीएल एक ऐसा मंच जहां युवा खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही साथ इन खिलाड़ियों की अच्छी खासी कमाई भी होती है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो इन पैसों का अच्छे से इस्तेमाल करते है। तो वही कुछ खिलाड़ी इतना सारा पैसा कमा घमंड में आ जाते है। और उनका दुरपयोग करने लगते है। और अभद्र हरकते भी करने लग जाते है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन युवा खिलाड़ियों (Cricketer) के बारे में बताने जा रहे है जिनपर कुछ गंभीर आरोप लगे हुए है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
शतक जड़ते ही खुद को सुपरस्टार समझने लगा ये युवा खिलाड़ी
दरअसल आए दिन युवा खिलाड़ियों (Cricketer) से जुड़े कुछ न कुछ विवाद सामने आते है। पैसे की चमक में ये खिलाड़ी कुछ इस कदर खो जाते है कि कभी नशे में धुत्त नजर आते है, तो कभी लकड़ियों से बत्तमीजी करने लगते है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, ये पोस्ट कोकरानी नाम के यूजर नेम से किया गया है।
इस पोस्ट में ये लड़की एक क्रिकेटर पर उनकी इंस्टा आईडी मांगने का आरोप लगाए हुए कहा है कि, ‘लिफ्ट में इस मशहूर क्रिकेटर ने मुझे छेड़ा और मैंने उसे अपना आईजी देने से मना कर दिया क्योंकि मुझे लगा कि यह डरावना है’ आगे उन्होंने हिंट देते हुए कहा कि उसने मैच में काफी अच्छा स्कोर किया था। इस पोस्ट के बाद फैंस अलग अलग क्रिकेटर्स के नाम पर कयास लगा रहे है। कई लोगों का मानना है कि ये लड़की जिस क्रिकेटर की बात आकर रही है वे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
got hit on by this famous cricketer in the elevator and refused to give him my ig bc i thought it was creepy
he scored pretty well in the match so i guess…you’re welcome, team
— K (@kokoraani) April 30, 2025
यूजर्स ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे है, और एक के बाद एक युवा खिलाड़ियों (Cricketer) का नाम कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, धन्यवाद ये मेंशन करने के लिए अच्छा स्कोर किया है, मैं कुछ सेकेंड के लिए पंत पर संदेश कर रहा था। तो दूसरे यूजर ने अभिषेक शर्मा का नाम लिया। तो वही कुछ लोगों ने वैभव सूर्यवंशी तो कुछ ने थाला एम एस धोनी का नाम तक ले डाला।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे IPL 2025 में धमाल मचाने वाले ये 5 खिलाड़ी