This Young Player Gave Up Mutton And Pizza To Play Ipl
This young player gave up mutton and pizza to play IPL

IPL: आईपीएल (IPL) में 14 वर्षीय चर्चित खिलाड़ी को आखिरकार राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिल ही गया जिन्होने अपने डेब्यू मैच में एक से बढ़कर एक तूफानी सिक्सर लगाकर हर किसी को अपना मुरीद बना दिया. 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने आवेश खान जैसे खिलाड़ी को आडे़ हाथ लेते हुए उनकी गेंद पर जमकर शॉट लगाए जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ तीन छक्के लगाकर इस खिलाड़ी ने कुल 34 रन बनाए, लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने हर किसी को खुश कर दिया. इसके बाद यह हर कोई जानना चाहता है कि आखिर 14 वर्षीय इस खिलाड़ी की ताकत का राज क्या है जो मैदान पर इतने बड़े-बड़े छक्के लगा रहे हैं.

IPL खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने छोड़ा मटन- पिज़्ज़ा

Ipl

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी है, जिन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया जिस तरह से वह पूरी ताकत के साथ आईपीएल (IPL) में चौके- छक्के लगा रहे थे, उससे यह साफ पता चलता है कि वह अपने फिटनेस का पूरी तरह ध्यान रखते हैं.

वैभव तगड़ी ट्रेनिंग के साथ अपने खाने का भी पूरा ख्याल रखते हैं और ऐसी चीजों से दूरी बनाकर रखते हैं जो उनके फिटनेस को प्रभावित करें. 14 साल की उम्र में जो लोग बर्गर- पिज़्ज़ा और चाऊमीन खाना पसंद करते हैं, उस उम्र में वैभव ने अपनी सारी मनपसंद चीजों को त्याग कर दिया. यहां तक कि वह अपने खाने में मटन भी शामिल नहीं करते है.

हर दिन खाते हैं उबाल चना

Ipl

इस बात का खुलासा वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा ने किया और बताया कि क्रिकेट में तहलका मचाने के लिए वैभव ने अपने खाने की प्लेट से मटन को हटा दिया है. इसके अलावा पिज़्ज़ा- बर्गर जैसी चीजे भी वह खाने के आदी नहीं है, जबकि यह दोनों ही चीजे उन्हें काफी पसंद है. उनके खाने में फिटनेस के हिसाब से चीजे शामिल होती है. शरीर में जरूरी प्रोटीन के लिए चिकन और अंडे का वह सेवन करते हैं.

साथ ही साथ उनकी डाइट में उबला हुआ चना भी शामिल होता है जिससे उनके शरीर को ताकत मिलती है तभी मैदान पर आईपीएल (IPL) में इस तरह बड़े-बड़े शॉर्ट लगाने में सक्षम नजर आते हैं और आगे इस खिलाड़ी का करियर काफी ज्यादा सुनहरा नजर आ रहा है.

डेब्यू मैच में ऐसा रहा प्रदर्शन

वैभव ने 20 गेंद में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए 34 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए. हालांकि इस मुकाबले में राजस्थान को लखनऊ के हाथों दो रनों से हार का सामना करना पड़ा. अंतिम ओवर में टीम को 9 रनों की जरूरत थी और टीम ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई, जिस कारण इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हार मिली.

Read Also: 6,6,6,6,6,6….. 31 गेंदों में 140 रन! शेफाली वर्मा ने मचाई ट्रेविस हेड जैसी तबाही, गेंदबाज़ों की उड़ाई धज्जियां