T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसी साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने से पहले साफ़ कर दिया था कि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में प्राथमिकता दी जाएगी। बीते मंगलवार को जब बीसीसीआई ने इस आगामी मेगा इवेंट के लिए टीम का ऐलान किया, तो इसमें संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था, जो आईपीएल के जारी सीजन में शानदार खेल दिखा रहे हैं।
हालांकि, आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले सभी खिलाड़ी भाग्यशाली नहीं रहे। मगर इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने अच्छी फॉर्म के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की टीम में शामिल नहीं होने पर ऐसी बात कही, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज हुआ युवा खिलाड़ी
!['कोई बात नहीं मैं संजू भैया के....' टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर इस युवा खिलाड़ी ने दिया शानदार जवाब, फैंस का जीता दिल 2 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/04/Team-India.jpg)
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सफलता में युवा बल्लेबाज रियान पराग का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने इस सीजन शानदार बैटिंग की है और वे ऑरेंज कैप जीतने की रेस में शामिल हैं।
इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रियान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, खुद रियान को भी इस बात का मलाल नहीं है, बल्कि वे अपने कप्तान संजू सैमसन के चयन से काफी खुश हैं।
रियान पराग ने जीता फैंस का दिल
!['कोई बात नहीं मैं संजू भैया के....' टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर इस युवा खिलाड़ी ने दिया शानदार जवाब, फैंस का जीता दिल 3 Riyan Parag](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/04/riyan-parag2.jpg)
दरअसल, रियान पराग से हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में चयनित नहीं होने पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इस पर उन्होंने कहा,
“मैं बिलकुल भी निराश नहीं हूं। पिछले साल तक तो मैं आईपीएल खेलने का भी दावेदार नहीं था, लेकिन अभी मैंने कुछ अफवाहें सुनी। मैं सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करता, तो मैंने इधर उधर से ही अपना नाम स्क्वाड में सुना था। मुझे ख़ुशी है कि कम से कम लोगों ने मुझे इस लायक समझा। मैंने राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी खिलाड़ियों के लिए काफी खुश हूं, जिन्हे टीम में चुना गया है। खासतौर पर संजू भैया को टीम में जगह मिलना बड़ी बात है। उम्मीद है कि वे ख़िताब जीतकर घर लाएंगे।”
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रियान
!['कोई बात नहीं मैं संजू भैया के....' टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर इस युवा खिलाड़ी ने दिया शानदार जवाब, फैंस का जीता दिल 4 Riyan Parag](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/04/1712025811427_Riyan-Paragg.webp)
22 साल के रियान पराग शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 58.42 की औसत और 159.14 के स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां निकली। इतना ही नहीं रियान ने इस सीजन 30 चौके और 25 छक्के जड़े हैं।