Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पहले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होता है। हालांकि, हालिया समय में आईपीएल के आधार पर भी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। मगर ऐसे खिलाड़ियों को जब टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाता है, तो ये दोबारा डोमेस्टिक सर्किट में लौटने में हिचकिचाते हैं।
वर्तमान समय में भी एक ही खिलाड़ी कुछ ऐसा ही कर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद चेततश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में खेल रहे हैं। मगर यह एक खिलाड़ी खुद को महान समझ इस रेड बॉल क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को नजरअंदाज कर रहा है।
इस खिलाड़ी ने किया Ranji Trophy 2024 खेलने से मना
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिए।
इसके बाद ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में माना जा रहा था कि यह युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में हिस्सा लेकर एक बार फिर चयनकर्ताओं की नज़रों में खुद को साबित करने की कोशिश करेगा। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी पर BCCI का चलेगा हंटर, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर
Ranji Trophy 2024 में नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन
25 साल के ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखण्ड के लिए खेलते हैं। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उम्मीद थी कि वे रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में झारखण्ड की टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन वे टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले के लिए भी झारखण्ड के लिए खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक भारत का 2 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं। इसके अलावा 27 वनडे मैच में उन्होंने 42.40 की औसत के साथ 933 रन जड़े हैं। वहीं, 32 टी20 इंटरनेशनल में ईशान के बल्ले से 25.67 की औसत के साथ 796 रन आए हैं।