Dhruv Jurel

Team India: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट मैच में भारत ए की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कम स्कोर है तो आपको बता दें कि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ए ने स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवा दिए। विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और भारतीय टीम ने महज 11 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल भी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच हुआ मैच

Dhruv Jurel

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट मैच में भारत की हालत पतली नजर आ रही थी। ऐसे में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 186 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने अपनी पारी से टीम इंडिया (Team India) की लाज बचाई। भारतीय टीम ने 64 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ एक सिपाही की तरह अकेले लड़ते रहे। उन्होंने पहले देवदत्त पडिक्कल, फिर नितीश रेड्डी और बाद में गेंदबाजों के साथ साझेदारी की और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

विराट कोहली से हो रही जुरेल की तुलना

Dhruv Jurel

मुश्किल हालात में शानदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल की खूब तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटरों ने टीम के कुल रनों में से आधे रन बनाने वाले जुरेल की तुलना टीम इंडिया (Team India) स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की। एक कमेंटेटर ने कहा कि ध्रुव जुरेल की मानसिकता और व्यवहार काफी हद तक विराट कोहली जैसा है। पूरी टीम ने पहली पारी में कुल 343 गेंदों का सामना किया, जिसमें से ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अकेले 186 गेंदें खेलीं। यानी पारी की आधी से ज्यादा गेंदों का सामना अकेले जुरेल ने किया।

ध्रुव जुरेल ने फिर दिखाया बल्ले से कमाल

Dhruv Jurel

वहीं टीम के कुल स्कोर में करीब आधे रन भी उनके ही हैं। जुरेल (Dhruv Jurel) की फाइट देखकर कमेंटेटर उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए। एक कमेंटेटर ने कहा कि ध्रुव जुरेल की मानसिकता और व्यवहार काफी हद तक विराट कोहली जैसा है। इससे पहले जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को हराने में मदद की थी, तब उनकी तुलना धोनी से की गई थी। आपको बता दें कि जुरेल (Dhruv Jurel) के पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। जुरेल को भी सेना काफी पसंद है और जब भी वह बड़ी पारी खेलते हैं, तो सलामी देकर इसका जश्न मनाते हैं।

तीन मैच खेले हैं ध्रुव ने भारत के लिए

Dhruv Jurel

बता दें कि ध्रुव जुरेल ने भारत (Team India) के लिए अब तक 3 मैचों में 63.3 की औसत से 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक मैच जिताऊ अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। जुरेल (Dhruv Jurel) जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि उन्हें फिर से प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : 2 साल के भाई के शव को लेकर बैठा रहा 8 साल का मासूम, एम्बुलेंस वाले को नहीं आया तरस, मांगे डेढ़ हजार रूपये

 

"