This-Young-Player-Will-Get-High-Bid-In-Upcoming-Ipl-Auction-Work-As-Hardik-Pandya-For-Team-India

Team India: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सभी की निगाहें 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी पर होंगी. सभी टीमें युवा खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहती हैं. इस नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर भी बोली लगने वाली है. लेकिन इस नीलामी में सबकी नजर एक युवा खिलाड़ी पर रहने वाली है जो टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी फैल करने वाला है. इस युवा खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है.

Team India को मिल सकता है हार्दिक जैसा ऑलराउंडर

Hardik Pandya

हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) है। अर्शिन टीम इंडिया (Team India) के अंडर 19 खिलाड़ी हैं. अर्शिन ने बल्ले और गेंद दोनों से असाधारण प्रदर्शन करते हुए मौजूदा अंडर-19 एशिया कप में भारत को अफगानिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 70 रन बनाए और मैच का रुख भारत के पक्ष में कर दिया. उनके प्रदर्शन के बाद अब उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बताया जा रहा है.

आईपीएल ऑक्शन में लग सकती है बोली

Arshin Kulkarni

अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. अब उनके प्रदर्शन को देखकर कई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगा सकती हैं. चूंकि अर्शिन एक ऑलराउंडर हैं इसलिए हर टीम उन्हें लेना चाहेगी. हर टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत होती है. ऐसे में अर्शिन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आगामी आईपीएल नीलामी में कौन सी टीम उन पर बोली लगाती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए रोहित शर्मा, अब धोनी का पाला हुआ शेर करेगा रिप्लेस

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी20 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुआ ये खिलाड़ी

"