3 टी20 स्पेशलिस्ट भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई और चयनकर्ता कर सकते हैं निराश, टी20 विश्व कप से दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

2- श्रेयस अय्यर

Team India

श्रेयस अय्यर का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको हैरानी हुई होगी। 2019 के बाद से अय्यर ने सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। मगर जब बात टी20 क्रिकेट की आती है, तो अय्यर की बल्लेबाजी में वो विस्फोटकता नजर नहीं आती, जिसकी मध्य क्रम में भारत को इस वक्त जरुरत है।

अय्यर वनडे फॉर्मेट के हिसाब में तो बिलकुल फिट बैठते हैं, मगर टी20 फॉर्मेट में Team India के पास अय्यर से बेहतर विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें वह आगामी मेगा इवेंट की टीम में शामिल करना चाहेंगे। अय्यर की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है, जो पिछले काफी वक्त से लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं और इस वक्त लय में भी हैं।

बता दें, अय्यर सर्जरी के बाद रिकवर तो हो रहे हैं, मगर श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं हैं और इसके बाद भारत को कोई सीमित ओवर सीरीज नहीं खेलनी है। ऐसे में उनकी टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने की उम्मीद ना के बराबर है।