3- कुलदीप यादव
पिछले दो साल कुलदीप यादव के करियर के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जहां, एक वक्त वह टीम के मुख्य स्पिनर थे, तो अब उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा की श्रीलंका दौरे पर कुलदीप यादव के सामने ‘करो या मरो’ वाली स्थिति है।
कुलदीप के लिए वहां प्रदर्शन करना काफी अहम हैं। हालांकि शुरुआती दो वनडे मैचों में कुलदीप ने 2 विकेट चटकाए हैं। पहले मैच में ही दोनों विकेट आए थे, दूसरे मैच में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आ सका। मगर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। इन सबके बीच कुलदीप के लिए अब टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल होने वाला है।
आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले कुलदीप को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका, वहीं भारत के लिए भी उन्होंने 2020 की शुरुआत में एक मैच खेला था। अब ऐसे में उनके लिए टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना नामुमकिन दिख रहा है। साथ ही कई युवा स्पिनर्स हैं, जो अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में शामिल होने की प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं।