Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मैच के पहले दो दिन कंगारुओं की पकड़ मजबूत नजर आई। हालांकि, तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर की पार्टनरशिप ने भारत को कुछ हद तक मुश्किल से बाहर निकाल दिया है। मगर टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है।
इन 3 खिलाड़ियों ने किया भारत को निराश
1.मोहम्मद सिराज:
धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, वे हर पारी में कुछ विकेट जरूर निकाल रहे थे। मगर मेलबर्न (Melbourne Test) में उन्होंने पूरी तरह निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सिराज एक भी विकेट नहीं चटका पाए। उन्होंने 23 ओवर गेंदबाजी करते हुए 122 रन खर्च किये और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अपनी स्क्वाड में बड़ा बदलाव, रातों – रात अनाथ हुए 3 धाकड़ खिलाड़ी
2.रोहित शर्मा:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में नाकाम साबित हुए हुए। पिछले दो मैचों की तरह इस बार भी हिटमैन सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने केएल राहुल के स्थान पर पारी का आगाज करते हुए 5 गेंदों पर केवल 3 रन बनाए। इतना ही नहीं रोहित ने इस पूरी श्रृंखला में केवल 22 रन बनाए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि आगे वे अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।
3.विराट कोहली:
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए फैंस को अपनी शानदार फॉर्म का ट्रेलर दिखाया था। मगर इसके बाद के मुकाबलों में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है। मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत करने के बावजूद केवल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के घर बजने वाली है शहनाई, होने वाले दूल्हे के साथ घर पहुंची सुहाना, VIDEO हुआ वायरल