Team India: भारत में, क्रिकेट सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक है। भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है और खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा तक दिया जाता है. खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी पत्नियां भी कभी-कभी सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब खिलाड़ी अपनी पत्नियों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। आज हम आपके लिए टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपनी पत्नियों की वजह से सुर्खियों में आए और उन्हें खूब मीडिया कवरेज मिली।
1. मोहम्मद शमी और हसीन जहां
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) तलाक के बाद अब एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने साल 2018 में उन पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे, जिसके बाद शमी को बहुत कुछ झेलना पड़ा था. पुलिस ने उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा, हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की थी। शमी ने बाद में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने खिलाफ साजिश होने की बात कही थी.