Thrilling Match Nz Vs Uae Tim Southee'S Fifer Gave Victory To Kiwis Aryansh Sharma Amazing Knock

NZ vs UAE: न्यूजीलैंड और यूएई (NZ vs UAE) के बीच कल यानि 17 अगस्त को पहला टी20 खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने यूएई को 19 रनों से पराजित कर दिया। बता दें कि पहले खेलकर न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की पूरी टीम महज 19.4 ओवर में ही 136 रन बनाकर ढे़र हो गई। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने 5 विकेट चटकाए।

यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Nz Vs Uae
Nz Vs Uae

दुबई में कल यानि 17 अगस्त को न्यूजीलैंड और यूएई (NZ vs UAE) की टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने थी। टॉस जीता था यूएई की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद टीम साइफर्ट ने 34 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मध्यक्रम में ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भी 25 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ आशिकी के मैदान में उतरे रिंकू सिंह, विदेशी मॉडल के साथ इश्क लड़ाते पकड़े गए

न्यूजीलैंड ने यूएई को 19 रनों से हराया

Nz Vs Uae
Nz Vs Uae

न्यूजीलैंड (NZ vs UAE) द्वारा मिले 156 रनों के जवाब में यूएई को भी पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा। मुहम्मद वसीम टिम साउथी की पहली ही गेंद के शिकार हो गए। हालांकि इसके बाद अर्यांश शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 43 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। मगर उनको छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। अंत में यूएई की पूरी टीम 19.4 ओवर में 136 रन बनाकर ढे़र हो गई। टिम साउदी (Tim Southee) ने 5 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

 

सरेआम जडेजा की पत्नी ने दिखाया विधायक वाला रौब, मेयर-सांसद को झाड़ा, कहा- अपनी औकात में रहें