Tilak Verma Created History By Scoring A Half-Century In Asian Games 2023

Tilak Varma: टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड कप 2023 और एशियाई गेम्स 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में लोहा ले रही है। वर्ल्ड कप की बात करें तो अभी तक भारत का पहला मैच भी नहीं हुआ है। यह मैच 8 अक्टूबर को होगा, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर एशियन गेम्स की बात करें तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में टीम ने बांग्लादेश को हराया था, इस मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बहुत ही कमाल की पारी खेली थी है।

Tilak Varma ने खेली कमाल की पारी

तिलक वर्मा ने एशियन गेम्स 2023 में अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास, विराट-रोहित को पछाड़ते हुए हासिल किया ये मुकाम 

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए एशियाई गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का पहला विकेट जीरो रन के स्कोर पर ही गिर गया था। यशस्वी जयसवाल के बिना खाता खोले आउट होने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आते ही मोर्चा संभाल लिया और बांग्लादेशी गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने अपनी पारी में 26 गेंद का सामना करते हुए 55 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और 6 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले थे।

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी इस पारी में 212 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को 20 ओवर के बजाय 09 ओवर में ही जीत दिला दी। वहीं इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। भारत का फाइनल मैच अफगानिस्तान के साथ होगा। अब टीम के लिए एक ओर मेडल तय हो चुका है। पहले भी भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है, अब पुरुष टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है।

तिलक वर्मा ने तोड़े बड़े रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने एशियन गेम्स 2023 में अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास, विराट-रोहित को पछाड़ते हुए हासिल किया ये मुकाम 

गौरतलब है कि इस पारी के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) रातों-रात एक बार फिर से स्टार बन गए हैं। उन्होंने अपनी शानदार पारी से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह और वर्तमान दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। असल में वर्मा ने इतने बड़े टूर्नामेंट में यह कारनामा कर अपने आप को काफी अच्छे से प्रस्तुत किया है।

रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे कम उम्र में किसी टूर्नामेंट के कोई नॉकआउट मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) बन चुके हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने क्वार्टर फाइनल मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं अब वर्मा ने सेमीफाइनल में या मुकाम हासिल कर लिया है। इन सबके अलावा विराट कोहली, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या भी सबसे कम उम्र में नॉकआउट मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके थे।

 

इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 में रोहित-अगरकर ने इस धाकड़ खिलाड़ी को नहीं दिया मौका, अब लगातार 6 छक्के जड़कर दिया मुंह तोड़ जवाब

Asian Games 2023: तिलक वर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ने के बाद टीशर्ट उठाकर मनाया जश्न, जानें किसे किया डेडिकेट