Tilak Varma Did Wonders In Bowling After Bat, Video Went Viral

Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से हार मिली है। इसके साथ ही उन्हें यह श्रृंखला भी 3 – 2 से गंवानी पड़ी। 2017 के बाद यह पहला मौका है, जब वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल रही है।

भले ही टीम इंडिया इस सीरीज में हार गई है, लेकिन उन्हें तिलक वर्मा (Tilak Varma) के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो भविष्य में नीली जर्सी वाली टीम की सफलता में बड़ा योगदान दे सकता है। तिलक ने पूरी टी20 सीरीज में बल्ले से कमाल दिखाया। मगर आखिरी टी20 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी फैंस का दिल जीत लिया।

बल्ले के बाद गेंद से भी दिखाया कमाल

दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ Video 
Tilak Varma

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगले कुछ समय के लिए तिलक वर्मा ने टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर ली है। मगर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से भी कमाल दिखाते हुए भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह की दावेदारी और मजबूत कर ली है।

दरअसल, कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग भारत से मिले 166 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे थे। दोनों से मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन की बड़ी साझेदारी की, जिसने मैच को पलट कर रख दिया। उन्होंने अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और खुद कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए।

ऐसे में हार्दिक ने गेंद तिलक वर्मा को थमाई और उन्होंने वो करिश्मा करके दिखाया, जो कोई गेंदबाज नहीं कर पा रहा था। तिलक ने निकोलस पूरन को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट झटका और टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 IPL स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो 32 साल के 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

तिलक को हल्के में लेना पूरन को पड़ा महंगा

दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ Video 
Tilak Varma

तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन को एक ललचाई हुई गेंद फेंकी, जिस पर पूरन ने रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का टॉप एज लेकर सीधे स्लिप पर तैनात कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में गई और पूरन की पारी का अंत हो गया। उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। हालांकि, इस मौके का टीम इंडिया ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी और ब्रैंडन किंग (85) ने शाई होप (22) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

तिलक वर्मा के लिए अच्छा रहा वेस्टइंडीज दौरा

Tilak Varma
Tilak Varma

20 साल के तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे में जमकर रन बनाए। उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और कुल 172 रन बनाए। उनके बल्ले से क्रमशः 39, 51, 49*, 7*, 27 रन की पारी निकली। तिलक का शानदार प्रदर्शन देख कुछ फैंस का कहना है कि उन्हें वर्ल्ड कप में चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर नंबर चार की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में नहीं मिली जगह, तो भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...