भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की अंतर्राष्ट्रीय टीमों के बीच चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज कल यानि 18 अगस्त 2023 को हुआ। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने दो रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि भारत ने यह मुकाबला डीआरएस मेथड के तहत जीता। बारिश ने मैच में जरूर बाधा उत्पन्न की थी। लेकिन, इस जीत से भी ज्यादा तिलक वर्मा (Tilak Varma) का फ्लॉप होना मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। तिलक वर्मा (Tilak Varma) के फ्लॉप होने के बाद उन्हें एशिया कप 2023 से भी टाटा बाय-बाय करने की संभावना अधिक हो गई है। ऐसे में उन्हें आगे के मैचों में ओर बेहतर करना पड़ेगा।
शून्य पर आउट हुए तिलक वर्मा

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) कल के मैच में बिल्कुल सुपर फ्लॉप साबित हुआ हैं। इस मैच में उन्होंने केवल एक गेंद खली और इस पर आउट हो गए। क्रेग अलेक्जेंडर यंग की बॉल को वे समझ नहीं पाए और टक्कर के हाथों में वह अपना कैच थमा बैठे। उनके विकेट के बाद आयरलैंड की टीम के खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। क्योंकि उन्हें भी पता था कि किस बल्लेबाज को आउट किया गया है।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयोजित हुई T20 सीरीज में भी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बहुत कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके कारण उनसे इस सीरीज में उम्मीदें बहुत ज्यादा थी। लेकिन उन्होंने फैंस की उम्मीदों को पूरी तरीके से तोड़ दिया। बता दें कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेले गए पांच मैचों में 57 की औसत से उन्होंने 173 रन बनाए। मिडल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए यह बहुत ज्यादा शानदार रिकॉर्ड है। अभी भी सीरीज में दो मैच बाकी हैं, वह इस दौरान कमाल कर सकते हैं।
एशिया कप से हो सकते हैं बाहर

गौरतलब है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) की खराब बल्लेबाजी उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से ड्रॉप कर सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़िया खेलने के बाद एशिया कप को लेकर उनका नाम निश्चित माना जा रहा था। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप होने के कारण उन्हें एशिया कप से बाहर किया जा सकता है। अवगत करवाते चलें कि आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया था और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए टीम को अपने दम पर क्वालीफाई राउंड तक भी पहुंचा था। हालांकि दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात टाइटन से हार कर मुंबई बाहर हो गई थी। लेकिन इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इसे भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या ने की तिरंगे की शान में गुस्ताखी, तो खिलाड़ी की इस हरकत पर फूटा 140 करोड़ भारतवासियों का गुस्सा