Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,…तिलक वर्मा की सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में आई आंधी, गेंदबाजों की चटनी बनाते हुए 24 गेंदों पर ही जड़ दिए 116 रन

Tilak Verma

Tilak Verma: क्रिकेट के मैदान पर जब तूफान उठता है, तो गेंदबाजों की एक नहीं चलती और ऐसा ही एक तूफान बनकर आए तिलक वर्मा (Tilak Verma) । तिलक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महज 24 गेंदों में 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। हर गेंद पर चौकों-छक्कों की बरसात ने विपक्षी टीम की रणनीति को धराशायी कर दिया।

जब मैदान पर आया तिलक का तूफान

तिलक वर्मा (Tilak Verma) की यह तूफानी पारी 23 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आई। जब उन्होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ सिर्फ 67 गेंदों पर 151 रन ठोक डाले।

लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इनमें से 116 रन उन्होंने केवल चौकों और छक्कों से बना दिए। तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़कर गेंदबाजों की चटनी बना दी।

यह भी पढ़ें-6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में 682 मिनट तक क्रीज पर टिक गए हनुमा विहारी, उनके अब रन देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Tilak Verma की कप्तानी में हैदराबाद का धुआंधार प्रदर्शन

Tilak Verma

इस मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Verma) न केवल टीम के स्टार बल्लेबाज थे, बल्कि उन्होंने हैदराबाद की कप्तानी भी संभाली। उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बारिश कर मेघालय के गेंदबाजों को ऐसा झकझोरा कि वे कोई जवाब नहीं दे सके।

तिलक वर्मा (Tilak Verma) की आतिशी पारी के अलावा तनमय अग्रवाल ने भी 23 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन ठोक दिए। तिलक और तनमय की इस जबरदस्त साझेदारी के दम पर हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जब जवाब में मेघालय की टीम उतरी तो उन पर पहले ही तिलक वर्मा (Tilak Verma) की पारी का दबाव हावी हो चुका था। हैदराबाद के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 15.1 ओवर में महज 69 रनों पर सिमट गई।

तिलक वर्मा की यह पारी क्यों है खास?

Tilak Verma

तिलक वर्मा (Tilak Verma) की यह पारी केवल एक शानदार शतक नहीं थी, बल्कि यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसने दिखा दिया कि टी20 क्रिकेट में वह एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात शायद ही किसी ने पहले देखी हो।

यह पारी तिलक वर्मा (Tilak Verma) को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बड़े सितारों में शामिल करने के लिए काफी है। क्रिकेट फैंस को तिलक वर्मा से ऐसी ही और विस्फोटक पारियों की उम्मीद होगी और तिलक उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे।

यह भी पढ़ें-स्वस्थ व्यक्ति को कोमा में बताकर अस्तपताल ने लूटे लाखों रुपये, ICU से सेंध लगाकर भागे मरीज ने खोली पोल