रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के घरेलू मैदान यानि की एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीती रात तकरीबन 1459 दिन बाद आईपीएल की वापसी हुई। टीम का सामना इस दौरान धाकड़ बल्लेबाजों वाली टीम मुंबई इंडियंस से हुआ था। मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बीच सबसे युवा 20 साल के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) धाक जमाने में सफल रहे। तिलक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी भी खेली। लेकिन, उन्होंने इस पारी में एक ऐसा भी शॉट खेला जिसको देखने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी उनके मुरीद हो गए।
धोनी स्टाइल में ठोका हेलिकॉप्टर शॉट
आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। वहीं बैंगलोर की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में केवल 21 रन देकर एक विकेट भी ले लिया। स्पिनर कर्ण शर्मा ने 32 रन देकर शानदार दो विकेट झटके। मगर पांचवें नंबर पर उतरे तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने तो तहलका मचा दिया।
तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 46 गेंद में 9 चौके और चार आतिशी छक्के की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। पारी की अंतिम बॉल पर तो वर्मा ने सभी फैंस का दिल ही जीत लिया, जब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MSD) के स्टाइल में मीडियम पेसर हर्षल पटेल को छक्का ठोका। यह छक्का उन्होंने खड़े-खड़े ही लगा डाला। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
वढेरा ने डेब्यू मैच में किया कमाल
गौरतलब है कि तिलक वर्मा (Tilak Verma) के अलावा एक ओर खिलाड़ी ऐसा था, जो अपने डेब्यू मैच में ही मुंबई के लिए कमाल कर दिखाने में सफल रहा। इस युवा खिलाड़ी का नाम नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) है। जिन्होंने मात्र 13 गेंदों का सामने करते हुए 1 चौके और 2 आतिशी छक्कों की मदद से 21 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अरशद खान ने भी 9 बॉल में 15 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के लिए भी वर्मा का वर्णन किया। खान ने कहा कि मैंने शुरुआत में अपना वक्त लिया। मेरी मानसिकता सकारात्मक थी और मैं लगातार स्वयं से ही बात कर रहा था। वहीं हैदराबाद के 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने यह भी बताया कि बॉल थोड़ी ऊपर कैसे पकड़ रही थी।
ये देखिए वीडियो:-
Tilak Verma Own Haarcb 🔥🥵 #RCBvsMI pic.twitter.com/Rw3X4AC9vK
— Nainaccyy (@Nainacyyy) April 2, 2023
इसे भी पढ़ें:-
VIDEO: रोहित शर्मा के आउट होते ही बीच मैदान में विराट कोहली ने खुशी से दिनेश कार्तिक को किया किस
संजू सैमसन ने दिखाई दरियादिली, खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को हैदराबाद पर जीत का श्रेय