Tilak Verma Will Retire From Cricket! Will Debut With Allu Arjun In Pushpa 3

Tilak Verma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) का नाम इन दिनों दुनिया भर में छाया हुआ है। तिलक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 280 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला, इसके साथ ही उन्होंने तीसरे और चौथे टी20 मैच में धमाकेदार शतक जड़ने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। इन सब के बीच खबर आ रही है कि तिलक फिल्म इंडस्ट्री में अल्लू अर्जुन के साथ डेब्यू करने वाले है।

क्या है Tilak Verma के बालों का राज 

Tilak Verma
Tilak Verma

दरअसल भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन के साथ एक इंटरव्यू किया। इस दौरान सूर्या ने तिलक वर्मा  (Tilak Verma) से पूछा कि, ‘तिलक मुझे एक सवाल पूछना है। तेरे जो बालों का राज है, इसे देख-देख कर सब लोग तुझे अल्लू अर्जुन कहते है, ये क्या है वो तेलगु के सुपर स्टार और तू यहां पर। जिसपर तिलक जवाब देते हुए कहते हैं, कुछ नहीं। ये स्टार्टिंग तो आपने ही की थी, अपने मुझे मेरे लंबे बाल देखकर अल्लू अर्जुन बुलाया था। तू तो भाई अल्लू अर्जुन ही लग रहा है। एक बार आप जो बोल देते हो वो वायरल हो जाता है। मुझे अच्छा लगा रहा था कि लंबे बाल पर हेलमेट पहनने का फील अच्छा आता है।

पुष्पा-3 में नजर आएंगे Tilak Verma

Tilak Verma
Tilak Verma

सूर्या आगे कहते हैं, मतलब तू ये कहना चाहता है कि तू पुष्पा-3 में काम करना चाहता है। ये बोलना चाह रहा है तू। इस पर तिलक हंसते हुए कहते हैं, अरे कुछ नहीं, अपना काम है बैट और बॉल, ग्राउंड पर खेलना और बाकी बाहर मेहनत करना है। बाकी सब चीज आएगा ऊपर से। इस पर सूर्या कहते हैं, कितना सच्चा और जमीन से जुड़ा हुआ है ये लड़का। जिसके बाद सूर्या तिलक के साथ अपना मजाक यहीं खत्म कर देते हैं।

ऐसा करने वाले पहले युवा खिलाड़ी बने Tilak Verma

Tilak Verma
Tilak Verma

तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नाबाद 107 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके अलावा चौथी टी20 में तिलक के बल्ले से 120 रनों की नाबाद पारी निकली। इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए। वे सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से हराया।

ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार खेलेंगे 4 भारतीय खिलाड़ी, 7 जनवरी को कर देंगे संन्यास का ऐलान, लिस्ट में अश्विन भी शामिल

 

"