TNPL: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कल एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। सीकेम मदुरै पैंथर्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने 6 विकेट से बाजी मार ली। पहले खेलकर मदुरै पैंथर्स ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलने उतरी रॉयल किंग्स की टीम की तरफ से अरुण कार्तिक के 12 गेंदों में 32 और निधिश राजागोपाला के 26 गेंदों में 42 रनों की विस्फोटक पारियां खेली। इन पारियों की बदौलत रॉयल किंग्स ने मुकाबले को 38 गेंदें रहते ही अपने नाम कर लिया।
पहले खेलकर मदुरै पैंथर्स ने बनाए थे 126 रन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कल सीकेम मदुरै पैंथर्स और नेल्लई रॉयल किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था मदुरै पैंथर्स की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी मदुरै पैंथर्स की टीम को पहला झटका काफी जल्दी लग गया। सलामी बल्लेबाजी एस कार्तिक केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान हरी निशांत ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत मदुरै पैंथर्स ने 126 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: VIDEO: आर अश्विन ने थर्ड अंपायर के खिलाफ दिखाई दादागिरी, लाइव मैच में लिए DRS पर DRS, मामला देख सभी ने पकड़ लिया सिर
नेल्लई रॉयल किंग्स को मिली आसान जीत

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कल सीकेम मदुरै पैंथर्स के 126 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत दी। श्री निरंजन और अरुण कार्तिक ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 30 रन जोड़े। अरुण कार्तिक ने 12 गेंदों में 32 और निधिश राजागोपाला ने 26 गेंदों में 42 रनों की विस्फोटक पारियां खेली। इन पारियों की बदौलत रॉयल किंग्स ने मुकाबले को 38 गेंदें रहते ही पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। मदुरै पैंथर्स की तरफ से बालू सूर्या और देव राहुल ने दो-दो विकट अपनी और अपनी टीम की झोली में डाली।
ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, कोहली-रोहित ने कटाई नाक, तो बिना खेले ही टॉप-10 में पहुंचे ऋषभ पंत